Thursday, April 24, 2025

शामली में डीएम एसपी ने किया ग्लोबल शांति केयर हॉस्पिटल का कावड़ शिविर का फीता काटकर उद्घाटन

 

 

[irp cats=”24”]

शामली। जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के पानीपत खटीमा हाईवे मार्ग पर स्थित ग्लोबल शांति केयर हॉस्पिटल के द्वारा कावड़िया मेडिकल एवम विश्राम केम्प का शुभारंभ पीता काटकर जिलाधिकारी और एसपी ने किया। रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा यह अबकी बार आठवां कावड़िया मेडिकल एवं विश्राम केम्प का शुभारंभ किया गया है। जिसमें उन्होंने आज से शुरुआत कर राजस्थान और अन्य दूर दराज जाने वाले कावड़ियों की सेवा भी शुरू कर दी है। जिला अधिकारी ने इसमें उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कावड़ियों की सेवा के लिए शासन प्रशासन के साथ खड़े होने पर बधाई दी।

 

आज सावन महीने का पहला दिन है जहां उसी के चलते रेड क्रॉस सोसाइटी और ग्लोबल शांति केयर हॉस्पिटल के सौजन्य से कावड़िया मेडिकल के एवं विश्राम स्थल कैंप का आयोजन किया गया जिसका फीता काटकर शुभारंभ जनपद के जिला अधिकारी रविंद्र कुमार और एसपी रामसेवक गौतम ने किया मौके पर अपर जिला अधिकारी संतोष कुमार सिंह और सीएमओ अनिल कुमार सिंह मौजूद रहे। जहां फीता काटने के बाद आने वाले कावड़ियों का स्वागत भी ग्लोबल शांति केयर हॉस्पिटल के अध्यक्ष कुशांक चौहान ने किया और कावड़ियों का सम्मान करते हुए उनकी सेवा के लिए अपने साथियों को लगा दिया कावड़िया मेडिकल कैंप और विश्राम स्थल कैंप के शुभारंभ होते ही जहां राजस्थान व अन्य जाने वाले कावड़ियों कावड़ियों को विश्राम और मेडिकल सुविधा मिलेगी।

 

वहीं मौके पर मौजूद एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि हिंदुस्तान में सभी लोग अपना अपना कम कर रहे हैं। लेकिन बोले की भक्ति में जो लोग पैदल चलकर गंगाजल लेकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ते हैं उनकी सेवा करने का आनंद ही कुछ और आता है। वहीं उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन के लोगों के साथ-साथ कुशाक चौहान जैसे सामाजिक व्यक्ति भी कावड़ियों की सेवा में लगते हैं, तो यह कावड़ का मेला बड़े ही हर्षोल्लास और शांतिपूर्वक कावड़ियों की सेवा करते हुए गुजर जाता है।

 

 

वही इस मामले में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि कावड़ मेले के दौरान जहां कांवड़ियों की सेवा के लिए पुख्ता इंतजाम किया जाते हैं।वहीं इस तरह के मेडिकल कैंप और विश्राम कैंप लगाकर कावड़ियों की सेवा की जाती है और माहौल शिव मय हो जाता है। कावड़ियों की सेवा के लिए सरकारी सुविधाओं के साथ-साथ समाजसेवी उनकी सेवा में लगे रहते हैं। जिससे कांवड़ियों की यात्रा सुखमयरहती है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय