सहारनपुर। करीब 15 वर्षों से बंद पड़े नगर के घंटाघर चौक स्थित महारानी होटल पर नगर निगम का गृहकर का 1.04 करोड़ रूपए का बकाया होने के कारण निगम के अधिकारियों ने होटल को सील कर दिया और यदि 15 दिनों के भीतर बकाया का भुगतान नहीं किया जाता है तो फिर कुर्की की कार्रवाई की जा सकती है।
मुज़फ्फरनगर में ट्रक की टक्कर से बाईक सवार छात्र की मौत, परिजनों में कोहराम
नगरायुक्त संजय चौहान ने बताया कि निगम की ओर से मुख्य कर निर्धारण अधिकारी संगीता यादव, कर निर्धारण अधिकारी श्रुति माहेश्वरी, सुधीर शर्मा और सुरेंद्र सिंह निगम कर्मचारियों के साथ होटल महारानी पहुंचे। जहां उनकी ओर से नोटिस चस्पा किया गया।
मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने सभासद और घर की महिलाओं से की अभद्रता, भाकियू थाने में धरने पर बैठी
होटल पर 1.04 करोड रूपया गृहकर का बकाया है। इससे पूर्व भी कई नोटिस दिए जा चुके हैं। कभी यह होटल नगर की शान समझा जाता था। लेकिन ये होटल कभी भी ना तो ढंग से चल पाया और ना ही इसके मालिकों को माफिक आ पाया।