मेरठ। विश्व शौचालय दिवस 2024 के मौके पर “हमारा शौचालय, हमारा सम्मान” अभियान की शुरूआत की गई है। “हमारा शौचालय, हमारा सम्मान” अभियान के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन किया गया। “हमारा शौचालय, हमारा सम्मान” अभियान अवधि में संचालित होने वाली गतिविधियों के सम्बन्ध में सीडीओ ने जानकारी दी। बैठक में उपस्थित एसडीएम, जिला सूचना अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी,सहायक विकास अधिकारी पंचायत,खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान,ग्राम सचिव को निम्न आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने सभासद और घर की महिलाओं से की अभद्रता, भाकियू थाने में धरने पर बैठी
“हमारा शौचालय, हमारा सम्मान” अभियान में ये आयोजन
1-ग्राम पंचायत स्तर पर सबसे अच्छा व्यक्तिगत शौचालय एवं विकास खंड स्तर पर सबसे अच्छा सामुदायिक शौचालय प्रतियोगिता का आयोजन।
2-अक्रियाशील सामुदायिक शौचालय को चिन्हित कर उनको क्रियाशील बनाया जाना।
3-ग्राम पंचायतों में ओडीएफ की निरंतरता को बनाए रखना।
4-आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों आदि में शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित करना।
5-छूटे हुए परिवारों को व्यक्तिगत शौचालय की सुविधा से लाभान्वित करना।
मुज़फ्फरनगर में ट्रक की टक्कर से बाईक सवार छात्र की मौत, परिजनों में कोहराम
इसी के साथ ही साथ ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबन्धन हेतु आरआरसी निर्माण हेतु भूमि चिन्हांकित करने हेतु संबंधित लेखपाल को तत्काल निराकरण कराकर भूमि उपलब्ध करने के निर्देश दिए गए।