नोएडा। नोएडा में गन्ने का जूस पीने गए एक कपल ने जूस बेचने वाले पर थूकने का आरोप लगाया है। इसे लेकर दंपत्ति ने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद नोएडा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पूरा मामला नोएडा के फ़ेस 3 इलाक़े के क्लियो काउंटी सोसायटी की है। एक कपल ने थाना फ़ेस 3 पुलिस में शिकायत दी। शिकायत में कहा गया कि 15 जून की शाम वो सोसायटी के बाहर जूस बेचने वाले एक स्टॉल पर गए। उन्होंने जूस ऑर्डर किया। लेकिन उन्हें शक हुआ कि जूस बेचने वाला उन्हें थूक कर जूस दे रहा है। इसके बाद उन्होंने जूस बेचने वाले से शिकायत की। आरोप है कि इस शिकायत पर जूस बेचने वाला भड़क गया और उनके साथ अभद्रता करने लगा। हालांकि मामला बढ़ता देख जूस बेचने वाला मौक़े से फरार हो गया।
कपल नोएडा के क्लियो काउंटी सोसायटी का ही रहने वाला है। उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया। दो लोगों को गिरफ़्तार भी कर लिया गया है।
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि थाना फ़ेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत जूस में थूक कर बेचने का संज्ञान लिया गया। पुलिस की तरफ़ से धारा 153A (समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना और सद्भावना बनाए रखने के लिए प्रतिकूल कार्य करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, दोनों आरोपियों जमशेद और सोनू उर्फ साहबे आलम को गिरफ़्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।