बरेली – उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के ग्रामीण क्षेत्र में नाबालिग से दुराचार के मामले में आरोपी को एक रात थाने में बैठाकर अगले दिन छोड़ने के मामले में शाही थाने के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक देहात बरेली राजकुमार अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने एसओ बलवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया है जबकि गोकशी रोकने में नाकाम रहे भोजीपुरा इंस्पेक्टर अजयपाल सिंह और देवरनियां इंस्पेक्टर इन्द्र कुमार को थाने से हटा दिया है।
गौरतलब है कि शाही थाने में नाबालिग से दुराचार के मामले में एक मामला दर्ज किया था। इस मामले में शाही पुलिस ने पांच जून को नामजद आरोपी को पकड़कर थाने लाई थी जहां आरोपी को पूरा एक दिन थाने में रखने के बाद एसओ ने उसे थाने से छोड़ दिया था। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी। जांच में शाही एसओ बलवीर सिंह की घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता मिलने पर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।