लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में अपर पुलिस अधीक्षकों के ताबादले किए गए है। योगी सरकार ने शनिवार को 42 अपर पुलिस अधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिए। यूपी पुलिस मुख्यालय ने तबादला आदेश भी जारी कर दिया है। जारी लिस्ट में लखनऊ, आगरा, मथुरा, सीतापुर, वाराणसी आदि जिलों में तैनात एडिशनल एसपी को इधर से उधर किया गया है। लखनऊ के दो एडिशनल एसपी का भी हुआ तबादला लिस्ट में नाम शामिल है।
जारी की गई सूची के मुताबिक अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह को मथुरा से पश्चिमी जनपद हरदोई, डॉ प्रवीण रंजन को जनपद बिजनौर से सीतापुर, राममोहन सिंह को बरेली से बदायूं, संजीव कुमार को शाहजहांपुर से बिजनौर, आनंद कुमार को जनपद मथुरा से गाजियाबाद, संसार सिंह को रामपुर से कन्नौज, दीपेंद्र नाथ चौधरी को बस्ती से देवरिया भेजा गया है,संतोष कुमार सिंह को संत कबीर नगर से शामली, शिवराज को गोंडा से जनपद बरेली, राजेश कुमार सोनकर को देवरिया से आठवीं वाहिनी पीएसी बरेली, मनोज कुमार अवस्थी को गोरखपुर से शाहजहांपुर, अरविंद कुमार को कन्नौज से मथुरा, संजय राय को अंबेडकर नगर से प्रतापगढ़,
नरेंद्र प्रताप सिंह को सीतापुर से मुजफ्फरनगर, शशि शेखर सिंह को उन्नाव से संत कबीर नगर, मनीष कुमार मिश्रा को बागपत से गौतम बुद्ध नगर भेजा गया है,जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को जनपद मेरठ से गोरखपुर, ओम प्रकाश को शामली से बस्ती, अतुल कुमार श्रीवास्तव को मुजफ्फरनगर से रामपुर, रोहित मिश्रा को प्रतापगढ़ से बुलंदशहर, शिवराम यादव को आगरा से प्रयागराज, विशाल पांडे को गौतम बुद्ध नगर से अंबेडकर नगर, चिरंजीव नाथ सिंह को लखनऊ से बाराबंकी, अखिलेश सिंह को लखनऊ से उन्नाव,
अशोक कुमार वर्मा को प्रयागराज से कौशांबी, संजय कुमार को पीएसी गोंडा से बागपत, राघवेंद्र कुमार मिश्रा को वाराणसी से मेरठ, राधेश्याम राय को लखनऊ से गोंडा, बजरंगबली को बुलंदशहर से मथुरा भेजा गया है,राहुल मिठास को कानपुर नगर से मैनपुरी, रामानंद प्रसाद कुशवाहा को गाजियाबाद से बहराइच, शंकर प्रसाद को बाराबंकी से बुलंदशहर, जितेंद्र कुमार को बरेली से गोरखपुर, अरुण चंद को आगरा से सुल्तानपुर,
योगेंद्र सिंह को लोकायुक्त हेतु स्थानांतरण से जनपद एटा, अनुराग सिंह को इटावा से गोरखपुर, दुर्गेश कुमार सिंह को हरदोई से प्रतापगढ़, अखंड प्रताप सिंह को उन्नाव से लखनऊ भेजा गया है, भीम कुमार गौतम को लखनऊ से अप 12 लखनऊ, समर बहादुर को कौशांबी से वाराणसी, अजय प्रताप को जनपद बदायूं से रायबरेली और अजय कुमार सिंह को सुल्तानपुर से लखनऊ भेजा गया है।