नोएडा। थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर 135 के पास एक मोटरसाइकिल सवार की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। इस घटना में उसके सिर में गंभीर चोट लगी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक दिल्ली के मदनपुर खादर का रहने वाला था। विपिन (23 वर्ष) पुत्र राजकुमार नोएडा के सेक्टर- 62 स्थित फोर्टिस अस्पताल में काम करता था। शनिवार की रात वह अपनी बाइक पर सवार होकर सेक्टर -135 के पास से गुजर रहा था। उसकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। इस घटना में उनके सिर में गंभीर चोट लगी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।
मृतक ने घटना के समय हेलमेट नहीं पहना हुए था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।