Wednesday, October 9, 2024

कैराना में दहेज हत्या में वांछित दंपत्ति गिरफ्तार, जेल भेजा

कैराना। पुलिस ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता का उत्पीड़न कर हत्या के मामले में वांछित दंपत्ति को गिरफ्तार कर चालानी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है।
विगत 28 अगस्त को क्षेत्र के गांव मवी में अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की उत्पीड़न के बाद निर्मम हत्या कर दी गई थी। मायके पक्ष के लोगों की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक झा के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिलाओं के विरूद्ध कारित अपराधों में  वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी  सिंह के निर्देशन में  बुधवार को पुलिस ने दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या के मामले में वांछित दंपत्ति जगवीर पुत्र मंगू व मूर्ति पत्नी जगवीर निवासी ग्राम मवी को घर पर दबिश के दौरान गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालानी कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायायिक अभिरक्षा में दोनो को जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय