कैराना। घर के बाहर खेल रही तीन वर्षीय बच्ची पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया। इस दौरान बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़ित पिता ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया है,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
बुधवार की सुबह बुशरा (3)पुत्री अरशद निवासी गांव भूरा अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान पड़ोसी का पालतू कुत्ता मौके पर पहुंचा और खेल रही बच्ची पर हमला बोल दिया,जिसमें तीन वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
चीख पुकार सुनकर कई लोग मौके पर आ गए,जिन्होंने बच्ची की जान बचाई। घायल अवस्था में अरशद अपनी पुत्री को लेकर सीएचसी पर पहुंचा,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।