Saturday, May 18, 2024

कैराना में सात वर्षीय बालिका की डेंगू से मौत, छाया मातम

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
कैराना। गांव मंगलपुर में दीपावली के दिन सात वर्षीय मासूम बालिका की डेंगू से मौत हो गई। बालिका की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया। बालिका की मौत के गम में ज्यादातर ग्रामीणों ने दीपावली नही मनाई। मृतक बालिका के पिता ग्राम पंचायत बराला के मजरा कुकरहेड़ी में शिक्षा मित्र के पद पर तैनात है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मंगलपुर निवासी साहबसिंह की सात वर्षीय पुत्री वैष्णवी को छोटी दीपावली के दिन बुखार आने पर परिजन झिंझाना के एक निजी चिकित्सक के क्लीनिक पर ले गए। रक्त जांच कराने पर बालिका डेंगू पॉजिटिव पाई गई। हालत गम्भीर होने के चलते चिकित्सक ने बालिका को अपने यहां भर्ती कर लिया।
एक दिन के उपचार के बावजूद बालिका की हालत में कोई खास सुधार नही हुआ। अगले दिन यानी 12 नवंबर को चिकित्सक ने बालिका को शामली के लिए रेफर कर दिया। परिजन बालिका को शामली के एक प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ के यहां लेकर गए।
बालिका की हालत देखकर चिकित्सक ने उसे पानीपत ले जाने को कहा। इसके बाद परिजनों ने बालिका को पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बालिका की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। शाम के समय परिजन मृत बालिका के शव को लेकर गांव में पहुंचे।
बालिका का शव गांव पहुंचते ही ग्रामीणों में शोक व्याप्त हो गया। गमगीन माहौल में बालिका के शव को काठा नदी के किनारे दफनाया गया। मातम के चलते ज्यादातर ग्रामीणों ने दीपावली भी नही मनाई। वहीं, सीएचसी प्रभारी शैलेन्द्र चौरसिया का कहना है कि डेंगू से बालिका की मौत का मामला उनके संज्ञान में नही है। शिविर आदि लगाकर ग्रामीणों की जांच की जाएगी।
शामली में डेढ़ घंटे तक बालिका को नही मिला उपचार
हालत नाजुक होने पर परिजन डेंगू पीड़ित बालिका को शामली के एक प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ के यहां लेकर गए। परिजनों का आरोप है कि वहां पर इमरजेंसी फीस दिए जाने के बावजूद करीब डेढ़-पौने दो घंटे तक चिकित्सक बालिका को देखने नही आया, जिस पर बालिका की हालत लगातार बिगड़ती चली गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे चिकित्सक ने बालिका को पानीपत अथवा दिल्ली ले जाने को कहा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
डेंगू का शिकार हुई वैष्णवी के पिता ग्राम पंचायत बराला के मजरा कुकरहेड़ी के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र के पद पर तैनात बताए गए है। वैष्णवी दो भाइयों की इकलौती बहन थी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय