मेरठ। मेरठ में नाबालिग से छेड़छाड़ के एक आरोपी को कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया है।
अपर जिला जज एवं विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम कोर्ट संख्या एक) भावना गुप्ता ने नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी अमित उर्फ पवन कुमार को संदेह का लाभ देते हुए दोष मुक्त किया है।
आरोपी के अधिवक्ता प्रवीण कुमार ने बताया कि वादी ने थाना नौचंदी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री से स्कूल जाते आरोपी छेड़छाड़ करता था। एक दिन जब उसकी लड़की स्कूल से आ रही थी तो आरोपी ने हाथ पकड़कर उसके साथ छेड़छाड़ की और फरार हो गया। कोर्ट में आरोपी के अधिवक्ता ने कहा कि उसे झूठा फंसाया जा रहा है।
उन्होंने आरोपी के निर्दोष होने के साक्ष्य प्रस्तुत किए। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनकर तथा पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्य को देखकर आरोपी को दोष मुक्त करार दिया।