शाहपुर। कुटबा में प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विद्यालय का मेन गेट बन्द मिलने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट को आदेशित कर तुरन्त बड़ा गेट खुलवाया।
जिसके बाद गांव कुटबा कुटबी के मतदान केंद्र पर पँहुचे डीएम व एसएसपी ने शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए वहा मौजूद एजेंटों, लाइनों में लगे मतदाताओं से पूछताछ की। लाइन में लगी वृद्ध महिला को आगे भेजकर प्राथमिकता के आधार पर तुरंत वोट डलवाया।
- Advertisement -