नोएडा। थाना बिसरख में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके बेटी के स्कूल का दोस्त अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर कर ब्लैकमेल कर रहा है। इस घटना से छात्रा डरी-सहमी रह रही है। पीड़िता कि शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
थाना बिसरख में निराला स्टेट सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक अस्पताल में काम करती हैं। पीड़िता के अनुसार उनकी बेटी से नीरज नामक युवक की दोस्ती हुई। उसने उसकी कुछ अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। उस फोटो और वीडियो का आधार पर वह उनकी बेटी को ब्लैकमेल करके पैसे की मांग कर रहा है। पैसे ना देने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। पीड़ित के अनुसार आरोपी और उसकी बेटी एक साथ स्कूल में पढ़ते थे, तभी दोनों की दोस्ती हुई, इसी बीच आरोपी ने उसकी कुछ अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। जिसके बल पर वह छात्रा को परेशान कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में छात्रा को जल्द न्याय मिलेगा।