मेरठ। थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा जुर्रानपुर फाटक के पास चेकिंग की जा रही थी। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना दौराला मेरठ में गोकशी करने वाला एक व्यक्ति बाइक पर ग्राम बजौट की तरफ से आ रहा है। पुलिस पार्टी द्वारा चेकिंग के दौरान सामने से बाइक पर आ रहे व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया तो वह व्यक्ति पीछे मुड कर भागने लगा।
मुजफ्फरनगर में ATM तोड़कर चोरी करने वाला हरियाणा का चोर गिरफ्तार, पुलिस ने पैर में मारी गोली !
जिसकी बाइक फिसलकर गिर गयी तथा बाइक सवार ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जिस पर पुलिस कर्मियों ने अपना बचाव करते हुए सरकारी पिस्टल से फायर किया। जिसमें अभियुक्त के दायें पैर में गोली लगी है। पूछताछ पर व्यक्ति द्वारा अपना नाम कल्लू उर्फ दानिश पुत्र नूर इलाही निवासी गली न0 05 श्याम नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ बताया। पुलिस द्वारा घायल को पीएल शर्मा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।