Saturday, April 19, 2025

हरिद्वार से पैदल गंगाजल लेकर शामली से गुजरा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का जबरा फैन, जन्मदिन पर भेंट करेगा पवित्र गंगाजल

 

 

शामली। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट से संन्यास लिए कई वर्ष बीच चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी सचिन तेंदुलकर के चाहने वालों के दिलों में उनकी दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही है। जहाँ शामली की सड़कों पर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का एक जबरा फैन हरिद्वार से गंगाजल लेकर मुंबई तक पैदल जाकर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को उनके जन्मदिन पर उन्हें पवित्र गंगाजल भेंट करने का संकल्प मन में लिए गले मे सचिन तेंदुलकर की तख्ती टांगकर शामली की सड़कों से गुजरता दिखाई दिया। इस दौरान जिसने भी उसे देखा वह उसकी प्रशंसा करता नजर आया।

 

बागपत में होली की मस्ती के बीच सरे शाम युवक की गोली मारकर हत्या

आपको बता दे शनिवार को शामली की सड़कों पर हरियाणा राज्य के जिला जींद निवासी जसवीर सिंह नामक क्रिकेट प्रेमी और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का जबरदस्त फैन गले मे सचिन तेंदुलकर की तख्ती टांगकर व पवित्र गंगाजल लेकर आता हुआ दिखाई दिया। जहां यह अनोखा दृश्य देख हर कोई उसकी प्रशंसा करता नजर आया। इस दौरान क्रिकेट प्रेमी जसवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मजदूर व्यक्ति है। बचपन से ही क्रिकेट के प्रति गहरा लगाव है और वह क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का बहुत बड़ा प्रशंसक है। उसके मन में बचपन से ही सचिन तेंदुलकर से एक बार मिलने की हसरत है।

 

मुरादाबाद में संभल के सीओ अनुज चौधरी की फोटो लेकर निकले होलियारे, रंगों से हुए सरोबार

 

क्रिकेट प्रेमी ने बताया कि उनके इस यात्रा करने का किस्सा बड़ा ही रोमांचक है। क्योंकि उनके गांव में कई लोग बैठे हुए थे। इसी दौरान चर्चा हुई इस गांव में ऐसा कोई व्यक्ति है जो सचिन तेंदुलकर से मिल सके। जिसके बाद उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर हरिद्वार से पैदल गंगाजल लेकर मुंबई जाकर से सचिन तेंदुलकर को वह गंगाजल भेंट करने का संकल्प मन मे ले लिया। जिसके चलते वह करीब 5 दिन पूर्व हरिद्वार पहुंचा और वहां से क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के लिए गंगाजल लेकर मुंबई के लिए पैदल रवाना हुआ।

यह भी पढ़ें :  शामली में ऑपरेशन लंगड़ा: पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद ट्रक चोरी का आरोपी गिरफ्तार

 

गाज़ियाबाद में पत्नी को डिफेंस पार्क में बुलाकर गला घोंटकर मौत के घाट उतारा, आरोपी पुलिस हिरासत में

 

क्रिकेट प्रेमी ने बताया कि उसने यह गंगाजल बीती 11 मार्च को उठाया था और आज उसकी इस यात्रा को करीब चार दिन हो चुके हैं। पैदल यात्रा के दौरान दिक्कत तो आती हैं। लेकिन इन दिक्कतों पर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की दीवानगी भारी है। क्रिकेट प्रेमी ने बताया कि आगामी 24 अप्रैल को क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन है और तब तक वह यह मीलो लम्बा सफर तय करते हुए मुंबई तक पहुंच जाएगा और इस विशेष दिन पर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को यह पवित्र गंगाजल भेंट करेगा। वही इस दौरान यह अनोखा क्रिकेट प्रेमी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय