Friday, April 11, 2025

नोएडा में बेखौफ बदमाशों ने महिला के गले से लूटी चेन, दो लोगों से मोबाइल फोन

नोएडा। नोएडा शहर के विभिन्न जगहों पर बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट की तीन वारदातें की। घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

 

 

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होगी, भारत-चीन ने लिया फैसला

 

थाना सेक्टर-24 के प्रभारी  ने बताया कि महेश चंद्र पुत्र भगवती प्रसाद निवासी सेक्टर -33 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी मार्केट से कुछ सामान लेकर घर लौट रही थी। जैसे ही वह घर के बाहर ऑटो रिक्शा से उतरी तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन छीन लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने दावा किया कि जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
 

 

निरंजनी अखाड़े में बनाए गए दो नए महामंडलेश्वर, सनातन मजबूत करने का करेंगे काम

 

थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि राहुल पांडे निवासी सेक्टर-51 ने थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रात 10 बजे के करीब वेडिंग विला बैंकट हॉल के पास से गुजर रहे थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उनका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उनके मोबाइल फोन में उनका महत्वपूर्ण डाटा और निजी जानकारियां हैं।

 

विष्णु शंकर जैन की हत्या की थी साज़िश, देश में भड़काना था दंगा, आरोपी गिरफ्तार

 

 

 

थाना फेस-वन क्षेत्र के सेक्टर 7 के पास से अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन लूट लिया। थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि आकाश शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ग्रेटर नोएडा में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह सेक्टर-7 में किसी काम से आए थे। पीड़ित वहां से कहीं जाने के लिए टैक्सी का इंतजार कर रहे थे, तभी बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने उनके मोबाइल फोन को छीन लिया।

यह भी पढ़ें :  26/11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा जल्द आएगा भारत, NIA दफ़्तर के बाहर सुरक्षा कड़ी

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय