Sunday, April 13, 2025

नोएडा में हुए सड़क हादसे में युवक की मौत, दूसरे की पैर की हड्डियां टूटी

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए है। घायलों में एक युवक के दोनों पैर की हड्डियां टूटी गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होगी, भारत-चीन ने लिया फैसला

थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार चाहर ने बताया कि सुरेश पुत्र श्यामलाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा दीपक कुमार उम्र 29 वर्ष थाना सूरजपुर क्षेत्र से बाइक पर सवार होकर गुजर रहा था, तभी वह देवला गांव के पास सड़क हादसे का शिकार हो गया। उसकी बाइक में ट्रक चालक ने टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रक चालक फरार है उसकी तलाश की जा रही है।

निरंजनी अखाड़े में बनाए गए दो नए महामंडलेश्वर, सनातन मजबूत करने का करेंगे काम

थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि विकास ठाकुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्रेटर नोएडा जा रहा था, तभी थाना क्षेत्र में एक कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में पीड़ित की दोनों टांगें टूट गई।

यह भी पढ़ें :  नोएडा में 20 हजार के इनामी बदमाश समेत 3 गिरफ्तार, तंमचा, चाकू व गांजा बरामद

विष्णु शंकर जैन की हत्या की थी साज़िश, देश में भड़काना था दंगा, आरोपी गिरफ्तार

थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि प्रमोद कुमार भाटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह तुगलपुर गांव के पास बस के इंतजार में खड़े थे, तभी नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक वैगनआर कार और एक होंडा इमेज कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक दूसरे को टक्कर मार दिया। दोनों कारे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े प्रमोद भाटी से जा टकराई। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए शारदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से उन्हें आनंद अस्पताल मेरठ में रेफर किया गया। पीड़ित के अनुसार अपना उपचार करवाने के बाद वह थाने में आए तथा उन्होंने घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय