देवरिया। रामपुर कारखाना पुलिस ने रविवार को दस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप राय ने बताया कि एक सूचना पर इनामी बदमाश रजत दुबे को उनके आवास देवरिया से गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त पर गैंगस्टर की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। पकड़े न जाने पर अभियुक्त के खिलाफ दस हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।