Sunday, April 27, 2025

छग में दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 253 उम्मीदवार करोड़पति, 100 के खिलाफ हैं आपराधिक प्रकरण !

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 958 उम्मीदवारों में से 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं जिनमें कांग्रेस उम्मीदवार और राज्य के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव 447 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ सूची में सबसे ऊपर हैं। उपमुख्यमंत्री के पास 436.71 करोड़ रुपये की अचल जबकि 10.99 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है।पिछले विधानसभा चुनाव में सिंहदेव ने अपनी संपत्ति पांच सौ करोड़ रुपये से अधिक घोषित की थी।

शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार की औसतन संपत्ति दो करोड़ रुपये है। प्रमुख दलों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 70 उम्मीदवारों में से 60 उम्मीदवार करोड़पति हैं तथा भारतीय जनता पार्टी के 70 उम्मीदवारों में से 57 (81 फीसदी) उम्मीदवार करोड़पति हैं। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के 62 उम्मीदवारों में से 26 (42 फीसदी) तथा आम आदमी पार्टी के 44 उम्मीदवारों में से 19 (43 फीसदी) उम्मीदवार करोड़पति हैं।

छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच’ और ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों में दूसरे चरण में कुल 958 उम्मीदवार हैं। इनमें से 100 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। जिनमें कांग्रेस नेता भूपेश बघेल, देवेंद्र यादव जय सिंह अग्रवाल, शैलेश पांडे और अटल श्रीवास्तव के साथ भाजपा की तरफ से, ओपी चौधरी, दयाल दास बघेल ,बृजमोहन अग्रवाल, शकुंतला पोर्ते जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। इनमें से कांग्रेस के 13, भाजपा के 12, आम आदमी पार्टी के 12, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के 11, बहुजन समाज पार्टी के 02, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के 04, समेत अन्य पार्टियों के और निर्दलीय 17 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

[irp cats=”24”]

उम्मीदवारों के शपथ पत्र के अनुसार इनके विरुद्ध धन संशोधन निवारण अधिनियम, बदनाम करने, धोखाधड़ी,आईटी एक्ट बलवा मार्केट शासकीय कार्य में बड़ा प्रॉपर्टी विवाद धोखाधड़ी समेत कई मामलों में केस दर्ज हैं। कुछ उम्मीदवारों के खिलाफ कोर्ट में चालान भी पेश हो चुका है।

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 17 नंबर को होने वाले मतदान में 958 उम्मीदवारों का भाग्य तय होगा। इस चरण में कुल एक करोड़ 63 लाख 14489 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय