Monday, November 4, 2024

नोएडा में पकड़ा गया बड़ा फर्जीवाड़ा, नौकरी दिलवाने के नाम पर फर्जी आधार कार्ड बनाकर बैंक अकाउंट खुलवा कर खाते से उड़ाए करोड़ों रुपए, चार गिरफ्तार

नोएडा। थाना सेक्टर- 63 पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर उसके आधार पर फर्जी बैंक अकाउंट खुलवा कर उन खातों में करोड़ों रुपए का लेनदेन करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, बायोमैट्रिक मशीन, एक रेटिना स्केनर, थम्ब स्केनर ,वेब कैमरा, 6 फर्जी आधार कार्ड तथा दो फर्जी पैन कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि यह लोग फर्जी दस्तावेज के आधार पर खोले गए अकाउंटों को कहीं साइबर अपराध करने वाले लोगों को उपलब्ध तो नहीं करवाते थे।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अनिल कुमार यादव ने बताया कि थाना थाना सेक्टर 63 पुलिस ने रविवार को एक सूचना के आधार पर अजय कुमार पुत्र सुरेश चंद्र, नरेश चंद्र गुप्ता पुत्र हरिश्चंद्र गुप्ता, जावेद खान पुत्र इलियास खान तथा सिद्धार्थ गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक बायोमेट्रिक मशीन, एक रेटीना स्कैनर,एक थम्ब स्कैनर,एक वेब कैमरा, 6 फर्जी आधार कार्ड व दो फर्जी पैन कार्ड, एक मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर उनके बिना पर बैंक में अकाउंट खुलवाते हैं तथा उन अकाउंट में इन लोगों ने करोड़ों रुपए का हेरफेर किया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह भी पता चला है कि आरोपी नौकरी दिलवाने के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे रकम ठगते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी फर्जी तरीके से खुलवाए गए खातों को कहें साइबर अपराध करने वाले गैंग को किराए पर तो नहीं देते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय