Friday, November 22, 2024

मुजफ्फरनगर डेंटल एसोसिएशन ने किया सेमिनार का आयोजन, मुंह के कैंसर के बारे में जानकारी दी

मुजफ्फरनगर। डेंटल एसोसिएशन के सौजन्य से भोपा रोड स्थित, होटल पालसा में विगत रात एक सेमिनार का आयोजन हुआ, जिसमें गाजियाबाद के मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैशाली के मशहूर डॉ चिराग जैन (सर्जिकल ऑंकोलॉजिस्ट) ने मुंह के कैंसर के बारे में बताया व जानकारी दी कि कैंसर में कब बायोप्सी करनी चाहिए तथा डॉ प्रीक्षी चौधरी (रेडिएशन ऑंकोलॉजिस्ट) ने मुंह के कैंसर की रेडियोथैरेपी द्वारा उपचार के बारे में बताया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पैनल के सभी सदस्य डॉ मनु गर्ग (अध्यक्ष), डॉ शोभित मिश्रा (उपाध्यक्ष), डॉ अनुभव अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), डॉ जतिन गुप्ता (साइंटिफिक इंचार्ज), डॉ मोनिका सिंह (मीडिया प्रभारी), डॉ वंदना त्यागी (फीमेल कोऑर्डिनेटर), डॉ सलोनी व डॉ प्रेरणा यादव ( कल्चरल इंचार्ज ), डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह व डॉ अंकिता सिंह (सोशल वेलफेयर), उपस्थित रहे ।

मीडिया प्रभारी डॉ मोनिका सिंह ने जानकारी दी कि संस्था का उद्देश्य चिकित्सकों में नई नई तकनीक को आपस में साझा करना है। कार्यक्रम के अंत में डॉ चिराग जैन व डॉ प्रीक्षी चौधरी को सर्टिफिकेट व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में शहर के सभी गणमान्य चिकित्सक उपस्थित थे, जिसमें प्रमुख रूप से डॉ अलिन जैन, डॉ रविंद्र पाल सिंह, डॉ आदित्य मलिक, डॉ अंबुज अरोड़ा, डॉ विजय कुमार, डॉ वैकुंठ अग्रवाल, डॉ अश्वनी पुंडीर, डॉ विपुल यादव, डॉ प्रतीक त्यागी, डॉ शैरीयार अहमद, डॉ अमित शर्मा, डॉ अखिल देशवाल, डॉ वासु तायल, डॉ उदय अत्रे, डॉ कुनाल अरोड़ा, डॉ जगजोत सिंह, डॉ निधी गर्ग, डॉ उपासना अरोड़ा, डॉ स्वाति वर्मा, डॉ शिवानी चौधरी, आदि शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय