गाजियाबाद। मेयर सुनीता दयाल राजनगर एक्सटेंशन के दौरे पर निकलीं। उन्होंने यहां नगर निगम अधिकारियों के साथ केडब्ल्यू दिल्ली-6 मॉल का निरीक्षण किया। मेयर ने बताया है कि मॉल पर 1.36 करोड़ का संपत्ति कर बकाया है। जल्दी ही मॉल प्रबंधन ने बकाया जमा नहीं कराया तो सीलिंग की कार्यवाही की जाएगी। संपत्ति कर के मामले में मेयर लगातार सख्ती बरत रही हैं। उन्होंने 17 सितंबर को कार्यकारिणी चुनाव के लिए आयोजित बैठक में बहुमत से डीएम सर्किल रेट पर संपत्ति कर वसूली के खिलाफ प्रस्ताव पास कराते हुए कहा था कि शहर में कमर्शियल संपत्ति पर टैक्स रोपित करने के मामले में घपला हुआ है और इसे सार्वजनिक करेंगी।
मेयर ने बताया कि टैक्स लगाने में हुआ घालमेल मेयर सुनीता दयाल ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडब्ल्यू दिल्ली- 6 मॉल में कुल 688 दुकानें हैं, इनमें से केवल 224 दुकानों पर ही संपत्ति कर लगाया है। एक दुकान पर दो पिन जारी कर दिए गए। महापौर ने हाउस टैक्स जमा नहीं करने पर मॉल को सील करने की चेतावनी दी है। बता दें कि पूर्व में मेयर ने राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर में कमर्शियल संपत्ति पर आवासीय की दर से संपत्ति कर लगाए जाने का घालमेल पकड़कर अधिकारियोंं को कटघरे में खड़ा किया था।
निगम अधिकारियों को लगाई फटकार मेयर सुनीता दयाल ने शुक्रवार को मॉल का निरीक्षण करने के दौरान टैक्स लगाए जाने में घालमेल पकड़े जाने पर मौके पर ही अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि संपत्ति कर बकाया होने के बावजूद मॉल पर सीलिंग की कार्रवाई क्यों नहीं की गई। साथ ही पूरी दुकानों पर टैक्स रोपित क्यों नहीं किया। जिन दुकानों पर टैक्स लगाया गया है उन पर कम लगाया है। महापौर ने मॉल प्रबंधन को संपत्ति कर जमा करने के लिए एक सप्ताह एक सप्ताह का समय दिया है। ऐसा नहीं होने पर सीलिंग की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।