Thursday, January 23, 2025

फफक-फफक कर रोते हुए नीलम ने कहा, ”बेटी पर गलत नजर थी, कर दी हत्या”

गोरखपुर। पति और दो बच्चों का गला रेतकर हत्या करने वाली आरोपित नीलम गुप्ता जब महिला पुलिस के सामने पहुंची तब फफक फफक कर रो पड़ी। उसने कहा कि पहले पति से 12 वर्षीया बेटी पर इसका सौतेला पिता बुरी नजर रखता था। इसलिए उसका गला रेतकर मार डाला। इधर, कोर्ट ने नीलम को जेल भेज दिया है।

इधर, महिला ने यह भी कहा कि कई बार उसके दूसरे पति ने यह घुड़की दी थी कि मेरी पहली बेटी को वह अपनी संपत्ति का वारिस नहीं बनाएगा। न ही उसमें से कोई हिस्सा ही देगा। यह सुन सुनकर वह आजीज आ गयी थी और गुस्से में उसने तीनों को मार डाला।

ज्ञातव्य हो कि नीलम गुप्ता के पहले पति की मौत लेहड़ा देवी का दर्शन करने जाते वक्त वर्ष 2012 में हुए एक सड़क हादसे में हो गयी थी। नीलम गुप्ता ने वर्ष 2019 में मृतक अवधेश गुप्ता से शादी कर लिया। बता दें कि अवधेश गुप्ता की पहली पत्नी की मौत वर्ष 2018 में कैंसर की वजह से हो गयी थी।

इधर, पड़ोसियों का कहना है कि शादी के बाद से ही नीलम गुप्ता और अवधेश में आये दिन झगड़ा विवाद होता रहता था। शनिवार की रात को भी दोनों में जमकर झगड़ा हुआ था। नीलम काफी गुस्से में थी और सोते वक्त तीनों पर चाकू और डंडे से वार कर दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!