संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें चोरी करने घुसे चोर की अजीबोगरीब हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। बहजोई थाना क्षेत्र की एक दुकान में चोर ने पहले महंगे काजू, बादाम और अखरोट खाए, फिर खुशी में नाचने लगा। अंत में उसने करीब डेढ़ लाख रुपये का माल समेटा और वहां से फरार हो गया।
मुज़फ्फरनगर में सभी समुदाय ने फूंका नफरत का पुतला, यशवीर महाराज के बयान से भड़का था विवाद
यह घटना संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र की है। चोर ने नकाब पहनकर दुकान में प्रवेश किया और अंदर रखी महंगी चीजों की तलाश की। जैसे ही चोर को काजू, बादाम और अखरोट दिखाई दिए, उसने पहले इन्हें खाकर अपनी भूख मिटाई। इसके बाद चोर खुशी से दुकान के अंदर नाचने लगा, जिसकी फुटेज दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
मुज़फ्फरनगर में दबंग युवक ने अवैध हथियार के साथ फोटो भेजकर युवक को दी धमकी
दुकान मालिक हिमांशु वार्ष्णेय के मुताबिक, चोर उनकी दुकान में करीब डेढ़ घंटे तक रहा। इस दौरान उसने आराम से बैठकर काजू-बादाम खाए और अपनी हरकतों में मस्त रहा। चोर ने दुकान से निकलते समय डेढ़ लाख रुपये के सामान पर भी हाथ साफ कर दिया।
यूपीपीएससी पीसीएस 2024: मुजफ्फरनगर में शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए कड़े प्रबंध,पुलिस-प्रशासन अलर्ट
दुकान मालिक ने बहजोई थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को फोरेंसिक लैब भेजा है ताकि चोर की पहचान की जा सके। दुकान के आसपास लगे अन्य कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
दुकानदार हिमांशु ने कहा कि”चोर की हरकतों से लग रहा है कि वह कोई नया चोर था। शायद उसने जिंदगी में कभी काजू-बादाम नहीं खाए होंगे।”
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो में चोर को खुशी से नाचते हुए साफ देखा जा सकता है। चोर के नकाब की वजह से चेहरा पहचानना मुश्किल हो रहा है, लेकिन जल्द ही उसे पकड़ने का दावा किया जा रहा है।