Wednesday, December 11, 2024

नोएडा में सड़क पर यमराज बनकर घूम रहे ट्रैफिक विभाग के कर्मी, लोगों को कर रहे जागरूक, काटे 5253 चालान

नोएडा। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं व इनमें होने वाली मौतों की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर आमजन व वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए नवंबर को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस ने 16 नवंबर को भी कई जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया और सड़कों पर ट्रैफिक विभाग के लोग यमराज बनकर लोगो को जागरूक करते दिखाई दिए। इसके साथ ही अलग अलग जगहों पर कुल 5253 चालान काटे गए।

यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा प्रचार-प्रसार वाहन पर एलईडी के माध्यम से फेस-2, नंगला, पर्थला, नॉर्थ आई चौक, सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन, गढ़ी गोलचक्कर एवं छिजारसी पर आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और उनका पालन करने के लिए जागरूक किया गया। साथ ही ट्रैफिक नुक्कड नाटक के माध्यम से आमजन एवं वाहन चालकों को एकत्रित कर यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा उनका पालन करने के लिए जागरूक किया गया।

इसके साथ ही सेक्टर 37 एवं महामाया फ्लाई ओवर के निकट सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी के साथ संयुक्त अभियान चलाकर फिटनेस समाप्त यात्री वाहनों (डबल डेकर) व क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर चलने वाले वाहनों (ओवर लोड) के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 10 बसों को सीज एवं 59 वाहनों के विरूद्ध ई-चालान की कार्रवाई की गई। साथ ही, बिना हेलमेट 3279, बिना सीट बेल्ट 156, विपरीत दिशा 367, तीन सवारी 58, मोबाइल फोन का प्रयोग 31, बिना डीएल 58, दोषपूर्ण नंबर प्लेट 73, रेड लाइट का उल्लंघन 84, नो पार्किंग 509 और अन्य 333 चालान काटे गए।

साथ ही, ग्रैप के अंतर्गत (बीएस-3 और बीएस-4 के पेट्रोल वाले वाहनों के विरुद्ध) कार्रवाई करते हुए, ध्वनि प्रदूषण 29, वायु प्रदूषण 59, बीएस-3 और बीएस-4 209 यानी 5253 कुल ई-चालान काटे गए और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 23 वाहनों को सीज किया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय