गाजियाबाद । शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में नवजात शिशु को बदलने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर इस मामले में अदालत का दरवाजा खटखटाया है। न्यायालय आदेश पर बुधवार को अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
ईस्ट गोकुलपुरी दिल्ली की रहने वाली महिला का आरोप है कि प्रसव पीड़ा होने के बाद वह राज नर्सिंग होम पहुंची। जहां डॉक्टरों ने डिलीवरी के लिए मना कर दिया। किसी तरह से उसने सभी को मनवाकर अपना डिलीवरी अस्पताल में करवाया। डिलीवरी की गयी। महिला का आरोप है कि उसने एक बेटे को जन्म दिया था, लेकिन अस्पताल के डॉक्टर व नर्स ने सफाई कर्मी के साथ मिलकर उनका बच्चा बदल दिया है।
बेटा की जगह उन्हें बेटी पैदा होना बताकर थमा दिया है। अब जब उन्होंने इसकी शिकायत अस्पताल के प्रबंधन से की है तो उन्हें झूठे आरोप में फंसाने की धमकी मिल रही है। उन्होंने इस मामले में महिला आयोग और एसएसपी से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने अदालत का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।