Monday, April 21, 2025

जब पैदा होते ही बच्चे ने तोड़ा दम, बुरी तरह टूट गए थे बी प्राक

बॉलीवुड के लोकप्रिय गायक बी प्राक ने बॉलीवुड को ‘तेरी मिट्टी’, ‘चांदनी’, ‘रांजा’, ‘ओ साकी साकी’, ‘जन्नत’ जैसे कई सुपरहिट गाने दिए हैं। बॉलीवुड करियर में सफलता की बुलंदियों पर पहुंचने वाले बी प्राक को अपनी निजी जिंदगी में कई कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने जीवन की इन घटनाओं पर टिप्पणी की।

एक साल के भीतर बी प्राक ने अपने चाचा, पिता और अपने नवजात बच्चे को खो दिया। एक साक्षात्कार में गायक ने अपने जीवन की इन घटनाओं के बारे में बात की। बी प्राक ने कहा कि उनके चाचा का 2021 में निधन हो गया। उसके एक वर्ष के भीतर ही उनके पिता की भी मृत्यु हो गयी। इन घटनाओं के तुरंत बाद उनके जन्मे बच्चे की भी मृत्यु हो गई। बी प्राक ने कहा, “मुझे ये समझ नहीं आता था कि मैं अपनी पत्नी मीरा को समझाऊं कैसे। मैं उसको बोलता रहा कि डॉक्टर अभी देख रहे हैं, चेक कर रहे हैं, टेंशन न लो। मैं उसको बोलता रहा कि वह एनआईसीयू में है, क्योंकि अगर सच बोल देते तो वो नहीं झेल पाती।’

उन्होंने बेटे के अंतिम संस्कार की घड़ी को भी याद किया और बताया कि उनके लिए वो पल कितना भारी था। उन्होंने कहा, ‘इतनी भारी सर, इतना भार इतने से बच्चे का….ये सबसे बड़ी भारी चीज थी लाइफ की और मैं जब अस्पताल वापस आया और मीरा नीचे रूम में आ गई थी। उसने मुझे देखकर बोला कि दफना आया न तू…मेरे को दिखा तो देते। आज तक वो मुझसे इस बात से नाराज है कि तुमने दिखाया नहीं मुझे।’ उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगा कि उसे दिखा देता तो सब खत्म हो जाता।”

यह भी पढ़ें :  अररिया में दर्दनाक सड़क हादसा: शादी समारोह में जा रही बस ट्रक से टकराई, चार रेफर, 21 घायल
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय