Wednesday, May 7, 2025

350 करोड़ के बजट वाली ‘कंगुवा’ की निराशाजनक शुरुआत

दिवाली पर बड़े बजट की फिल्में ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया-3’ रिलीज हुईं। फिर बहुप्रतीक्षित तमिल फिल्म ‘कांगुवा’ 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। तमिल स्टार सूर्या और बॉबी देओल की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म की पहले काफी चर्चा हुई थी, लेकिन फिल्म को दर्शकों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला।

‘कांगुवा’ फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज की गई है। इस फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा थी और एडवांस बुकिंग भी जबरदस्त थी। इन सबको देखते हुए लग रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी, लेकिन उसकी तुलना में राजस्व के आंकड़े बहुत कम हैं। बजट को देखते हुए फिल्म ने पहले दिन निराशाजनक प्रदर्शन किया है।

फिल्म ‘कंगुवा’ की सिनेमैटोग्राफी और वीएफएक्स की हर तरफ चर्चा हो रही है। ‘कंगुवा’ के पहले दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं। ‘सैक्निल्क’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘कंगुवा’ ने भारत में पहले दिन 22 करोड़ रुपये की कमाई की है। ‘कांगुवा’ का निर्माण 350 करोड़ रुपये के बजट में किया गया है। पहले दिन की कमाई कम है। मेकर्स इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि वीकेंड पर ये फिल्म कितनी कमाई करती है।

‘कांगुवा’ में सूर्या मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में बॉबी देओल, दिशा पटानी, योगी बाबू, आनंदराज, रवि राघवेंद्र, केएस रवि कुमार, जगपति बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, नटराजन सुब्रमण्यम और बीएस अविनाश ने अहम भूमिका निभाई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय