सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के रामपुर मनिहारान थाने के गांव घाटहेड़ा में सत्संग भवन के पास नाले से 40 वर्षीय नीटू पुत्र भीषण निवासी गांव बालेकी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार का शव बरामद हुआ। मृतक के परिजनों को जब शव की बरामदगी की जानकारी मिली तो नीटू उर्फ जयकुमार की मां सावित्री देवी कोतवाली गंगोह पहुंची और उसने आरोप लगाया कि उसका बेटा नीटू मजदूरी का काम करता है।
इसी गांव का एक व्यक्ति उसके बेटे को घर से लेकर गया था अब उन्हें जानकारी मिली है कि उनके बेटे की हत्या कर दी गई और शव एक नाले से बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।