मुजफ्फरनगर। संधावली से एक सप्ताह पहले लापता हुए 65 वर्षीय बुजुर्ग शराफत हुसैन का शव मेरठ रोड स्थित नाले से बरामद हुआ है। परिवार ने 10 सितंबर को शराफत हुसैन के लापता होने की रिपोर्ट थाना मंसूरपुर में दर्ज कराई थी।
शराफत हुसैन गांव संधावली से कपड़ा खरीदने के लिए नुमाइश कैंप स्थित मंगल बाजार गए थे। इसके बाद से वे घर नहीं लौटे। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की और नुमाइश कैंप तथा आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की।
एक सप्ताह की खोजबीन के बाद, शराफत हुसैन का शव मेरठ रोड स्थित नाले से बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि 10 सितंबर को बारिश से बचने के प्रयास में बुजुर्ग नाले में गिर गए होंगे, जिससे उनकी पानी में डूबकर मौत हो गई। सीओ सिटी व्योम बिंदल ने पुष्टि की कि शव नाले से बरामद हुआ है।
परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है, जिसके चलते इस मामले में आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। सीओ सिटी ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और किसी भी तरह की अनियमितता को सामने लाने की कोशिश की जाएगी।