सहारनपुर (अंबेहटा)। सहारनपुर जनपद के नकुड थाना क्षेत्र के रणदेवा बहादरपुर मार्ग आज सुबह एक 23 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही नकुड सीओ, थाना प्रभारी,चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे।
थाना प्रभारी निरीक्षक धमेंद्र गौतम ने बताया कि जिस युवक का शव मिला है माना जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन के कुचल जाने से उसकी मौत हुई है। मृतक की पहचान शुभम पुत्र लीलू राम निवासी गांव नल्हेडा के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि युवक मन्दबुद्धि था। बीती रात करीब 12 बजे से वह घर से गायब था। परिजनों ने उसको काफी तलाश किया। जिसके बाद आज सुबह उसका कुचला हुआ शव बरामद हुआ। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।