Friday, April 11, 2025

निर्माणाधीन भवन में मिला युवक का शव

जयपुर। शिप्रापथ थाना इलाके में निर्माणाधीन बिल्डिंग में शुक्रवार तड़के एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर लिफ्ट पैनल से होकर नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई। वह ग्राउंड फ्लोर पर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। शिप्रापथ थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

थानाधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि मृतक देवांश शर्मा (21) सोडाला का रहने वाला था। शिप्रापथ में स्टील पॉइंट के पास चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग बन रही है। शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे निर्माणाधीन बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर जमीन पर उसकी लाश लहूलुहान हालत में पड़ी मिली। बिल्डिंग में खून से लथपथ हालत में युवक का शव मिलने की सूचना पर शिप्रापथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए। मृतक की पहचान के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया गया। पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि बिल्डिंग के 4 फ्लोर से नीचे गिरने से उसकी मौत हुई है। वह लिफ्ट पैनल से होकर छत से नीचे गिरा है। पुलिस टीम मौत के पीछे छिपे कई कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस सूत्रों की माने तों निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत पर गुरुवार रात देवांश अपने 3-4 दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहा था। पार्टी के दौरान एक लड़की भी वहां मौजूद थी। शराब पार्टी के दौरान कहासुनी के बाद झगड़े में अनियंत्रित होकर देवांश की छत से नीचे गिरने से मौत हो गई।

यह भी पढ़ें :  मुंबई 26/11 आतंकी हमले की पीड़िता ने सरकार से तहव्वुर राणा को जल्द फांसी दिलाने की मांग की
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय