सहारनपुर। रामपुर मनिहारन क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरु कर दी।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि रामपुर मनिहारन क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की लाश मिली है। मृतक युवक अंबेहटा चौकी क्षेत्र निवासी है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है तथा मामले की जांच में जुट गई है। मृतक युवक का नाम रोहित पुत्र जसवीर सिंह निवासी ग्राम रनियाला बताया जा रहा है ।