Wednesday, January 22, 2025

गाजियाबाद में यशोदा हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट का शुभारंभ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत दिल्ली-एनसीआर को भी सुविधा

गाजियाबाद। निरंतर 33 वर्षों से समाज को उन्नत चिकित्सा सुविधा प्रदान करते रहने के क्रम में यशोदा अस्पताल समूह ने यशोदा हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टीट्यूट का बुधवार को वसुंधरा में शुभारंभ किया गया। इस अस्पताल का शुभारंभ श्री अनुराग सिंह ठाकुर, माननीय केंद्रीय मंत्री, सूचना एवं प्रसारण, युवा कार्यक्रम एवं खेल व जनरल (डॉ) वी.के. सिंह (से.नि.), माननीय केंद्रीय मंत्री, सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागरिक उड्डयन के कर कमलों से हुआ।

यशोदा अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ रजत अरोड़ा ने गुलदस्ता देकर माननीय मुख्य अतिथि श्री अनुराग ठाकुर जी, अति-विशिष्ठ अतिथि जनरल (डॉ) वी.के. सिंह जी एवं विशिष्ठ अतिथि महंत श्री नारायण गिरी जी का अभिनंदन किया।

श्री अनुराग ठाकुर ने अपने अभिवादन में कहा कि मोदी सरकार की प्राथमिकता है कि 140 करोड़ भारतवासियों को स्वास्थ्य की सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों में यशोदा अस्पताल अपनी सेवाओं के माध्यम से इस लक्ष्य को पूरा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने यह भी कहा कि वसुंधरा में यशोदा अस्पताल एवं कैंसर इंस्टिट्यूट के शुरू हो जाने पर न सिर्फ साहिबाबाद, गाजियाबाद और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बल्कि दिल्ली-एनसीआर के मरीजों और खासतौर पर यमुनापार क्षेत्र के मरीजों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी, ऐसा उन्हें भरोसा है।

उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी जानते हैं कि भारत युवाओं का देश है। भारतीय युवा जहां खेलों में विश्व-स्तरीय प्रतियोगिता में तिरंगा लहरा रहे हैं, वही आईटी और विज्ञान के क्षेत्र में भी नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। ऐसे में सरकार के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों का दायित्व बन जाता है कि वे सभी उपाय किए जाएं जिससे युवा-शक्ति स्वस्थ रहे। हमारे युवा स्वस्थ रहेंगे तो देश का भविष्य भी स्वस्थ, सुंदर और मजबूत होगा। यशोदा अस्पताल जैसे संस्थान इस क्षेत्र में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। इससे हम निरंतर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो रहे हैं।

जनरल (डॉ) वी.के. सिंह ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि यशोदा अस्पताल दिल्ली एनसीआर के इस महत्वपूर्ण शहर गाजियाबाद में जहां स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है, वही दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी समय-समय पर मेडिकल कैंप लगाकर लोगों को लाभ पहुंचा रहा है। भूकंप आदि प्राकृतिक दुर्घटनाओं के चलते कई स्थानों पर यशोदा अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य-संबंधी सहायता पहुंचाई जाती हैं।

यशोदा अस्पताल समूह के अध्यक्ष, डॉ दिनेश अरोड़ा ने मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का विनम्र अभिनंदन करते हुए इस कार्यक्रम में उपस्थित श्री अनिल अग्रवाल जी, माननीय सांसद, राज्यसभा, श्रीमती आशा शर्मा, महापौर गाजियाबाद, श्री सुनील शर्मा, माननीय विधायक, श्री अतुल गर्ग, माननीय विधायक गाजियाबाद, श्री अजीतपाल त्यागी, माननीय विधायक मुरादनगर, डॉ मंजू शिवाच, माननीय विधायक मोदीनगर, श्री दिनेश गोयल, माननीय एम.एल.सी, श्री नन्द किशोर गुर्जर, माननीय विधायक, लोनी एवं श्री संजीव शर्मा, माननीय महानगर अध्यक्ष, भाजपा गाजियाबाद का हृदय से आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन श्री राज कौशिक द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में डॉ (ब्रिगेडियर) अरविंद कुमार त्यागी, डायरेक्टर, यशोदा कैंसर इंस्टिट्यूट ने सभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों को धन्यवाद अर्पित किया एवं यशोदा अस्पताल द्वारा निरंतर उन्नत चिकित्सा सुविधा प्रदान करते रहने का आश्वासन दिया।

यशोदा अस्पताल के प्रबंध निदेशक, डॉ रजत अरोड़ा ने सभा में उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रेस के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सम्मानीय सदस्यों को यशोदा अस्पताल द्वारा श्रेष्ठतम एवं तकनीकी तौर पर दुरुस्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करते रहने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यशोदा का उद्देश्य जन-जन तक उच्चतर चिकित्सा किफायती दरों पर उपलब्ध कराना है। यशोदा हॉस्पिटल एंड कैंसर इंस्टिट्यूट, वसुंधरा भी इसी मुहीम का हिस्सा है। आशा है जनमान्य को यशोदा इसी प्रकार बेहरतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं अर्पित करता रहेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!