सहारनपुर। जनपद के ऐतिहासिक गांव मिरगपुर मे हर वर्ष भव्य मेले का आयोजन होता है। इसका मुख्य कारण यह है कि गांव में 500 वर्ष पूर्व बाबा फकीरा दास आए थे और उन्होंने यहां के लोगों से तामसिक चीजों को खाने को लेकर मना किया था। तभी से इस गांव में तामसिक भोजन, मांस मदिरा आदि का सेवन कोई नहीं करता।
इस गांव को भारत में ऐसा गांव माना जाता है जहां पर कोई भी बीड़ी, सिगरेट, मांस-मदिरा, प्याज, लहसुन आदि चीजों का प्रयोग नहीं करते और यह गांव पूरे देश में प्रसिद्ध है।
यहां के लोग हर वर्ष बाबा फकीरा दास जी के नाम से मेले का आयोजन करते हैं और पूरे गांव के हर घर में जश्न मनाया जाता है व जान पहचान के लोगों को बुलाया जाता है।
इस दिन देश भर से लोग यहां पहुंचते हैं और बाबा फकीरा दास मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं।