मुजफ्फरनगर। थाना छपार क्षेत्र के खेतों में जानवरों के अवशेष बरामद हुए हैं। पुलिस ने अवशेषों को जांच के लिए भेजा है। अवशेष को गोवंश का बताकर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया है। हिंदूवादी संगठन के नेताओं का कहना है कि खेत में चोरी छुपे गोकशी की जा रही है।
छपार थाना क्षेत्र के गांव खामपुर नई बस्ती के पीछे मनोज पाल के खेत में हिंदूवादी संगठन के नेता राहुल उपाध्याय ने जानवरों के अवशेष मिलने पर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां दंगे के दौरान विस्थापित हुए लोगों ने बस्ती बसाई हुई है। आरोप है कि खेतों में गोकशी की जा रही है। सूचना पर थाना छपार पुलिस मौके पर पहुंची।
इस संबंध में सीओ सदर यतेंद्र सिंह नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को थाना छपार के रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा सूचना दी गई कि थाना छपार क्षेत्र के ग्राम खामपुर के जंगल में कुछ गोवंश के अवशेष खेत में पड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अवशेषों को कब्जे में लेकर वेटनरी ऑफिसर को भी मौके पर बुलाकर उसकी तहकीकात कराई है और थाने पर सुसंगत धाराओं में अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
पुलिस ने दिलासा दिलाया कि घटना के शीघ्र अनावरण के प्रयास किए जा रहे हैं।