मेरठ। जिले के परीक्षितगढ़ में ग्राम खजूरी निवासी दीपक हत्याकांड के एक वर्ष पूरा होने पर परीक्षित गढ़ मेरठ मार्ग स्थित आदर्श इंटर कालेज के सामने प्रथम पुण्यतिथि पर परिजनों द्वारा हवन यज्ञ किया जा रहा है। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। वहीं अलर्ट के चलते पुण्यतिथि स्थल पर काफी कम संख्या में लोग मौजूद हैं।
एक वर्ष पहले खजूरी-लालपुर मार्ग पर ग्राम खजूरी निवासी दीपक की हत्या कर दी गई थी।
आरोपी उसकी गर्दन काटकर ले गए थे। पुलिस ने युवक की सिर कटी गर्दन बरामद कर हत्या में शामिल पांच आरोपियों को जेल भेज दिया था। दीपक की प्रथम पुण्यतिथि पर आज उसकी आत्मा की शांति के लिए खजूरी स्थित आदर्श इंटर कॉलेज के सामने यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए लोगों को निमंत्रण पत्र और वीडियो के माध्यम से आमंत्रित किया गया था। वहीं वीडियो वायरल होने पर शांति व्यवस्था भंग होने व अव्यवस्था फैलने की आशंका को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।