नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार शाम को दो अलग-अलग गोदामों में आग लगने की दो घटनाएं सामने आईं, अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि शाम 5.21 बजे जौनापुर के बंद रोड स्थित एक टेंट गोदाम में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद 12 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं।
उन्होंने कहा, “आग पर काबू पा लिया गया है। अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है।”
इसके बाद मायापुरी में एक फैक्ट्री-सह-गोदाम में भी आग लगने की सूचना मिली।
गर्ग ने कहा, “मायापुरी फेज-1 में शाम 5.21 बजे आग लगने की सूचना मिली। अब तक कुल 16 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया है। विवरण की प्रतीक्षा है।”