नोएडा। यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा के मद्देनजर विशेष अभियान चलाकर 3,453 वाहनों का चालान किया।
पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा के मद्देनजर यातायात पुलिस ने विपरीत दिशा में वाहन चलाने वालों, फिटनेस समस्त वाहनों, दोष पूर्ण नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वाले तथा सीट बेल्ट लगाए बिना वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि इसके तहत पुलिस ने बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले 540, बिना सीट बेल्ट पहने वाहन चलाने वाले 112, विपरीत दिशा में वाहन चलाने वाले 266, नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वाले 443, ओवर स्पीड से वाहन चलाने वाले 215, फिटनेस समाप्त होने वाले 17, दोषपूर्ण नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वाले 67 तथा अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले 1793 वाहनों का चालान किया। उन्होंने बताया कि कुल 3453 वाहनों का आज चालान हुआ है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।