गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मंगलवार को गाजियाबाद स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचकर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की जयंती पर पूरे प्रदेश में भाजपा नेतृत्व के निर्देशानुसार भव्य आयोजन किए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर की थी देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, धार्मिक भावनाएं आहत करने पर गिरफ्तार
डिप्टी सीएम ने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहेब के दिखाए मार्ग पर चलते हुए सभी को पक्का मकान, शौचालय, शिक्षा और निशुल्क दवाई जैसी योजनाओं को ज़मीन पर उतारने का कार्य हो रहा है। हम सभी अंबेडकर के विचारों पर चलकर देश को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में अंबेडकर जयंती के अवसर पर कार्यशालाएं, गोष्ठियां और विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। गाजियाबाद में भी इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और बाबा साहेब के जीवन और विचारों पर चर्चा की गई।
सोशल मीडिया पर की थी देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, धार्मिक भावनाएं आहत करने पर गिरफ्तार
वहीं जब डिप्टी सीएम से समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल और करणी सेवा से जुड़े विवादित मुद्दों पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।