नयी दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली ने रविवार को कहा कि बाह्य रोगी सेवाएं (ओपीडी) 22 जनवरी को खुली रहेंगी। साथ ही एम्स ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अपराह्न 2:30 बजे तक सेवाएं बंद करने के अपने फैसले को पलट दिया।
एम्स, दिल्ली ने आज जारी एक नए कार्यालय ज्ञापन में कहा, “इस कार्यालय के 20 जनवरी के परिपत्र के क्रम में, उन्हें किसी भी असुविधा से बचाने और रोगी देखभाल की सुविधा के लिए आउट पेशेंट सेवाओं (ओपीडी) सहित सभी नैदानिक सेवाएं खुली रहेंगी।”
अस्पताल ने अपने पहले ज्ञापन में सूचित किया था कि अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा पूरे भारत में मनाई जाएगी लिहाजा संस्थान 22 जनवरी को 14:30 बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेगा।
इसमें कहा गया है कि सभी केंद्रों के प्रमुखों, विभागों के प्रमुखों, इकाइयों और शाखा अधिकारियों से अनुरोध है कि वे इसे अपने अधीन काम करने वाले सभी कर्मचारियों के ध्यान में लाएं।
अस्पताल ने कहा कि हालांकि, चूंकि एम्स नई दिल्ली 21 फरवरी तक एक महीने के लिए हाई अलर्ट पर है, इसलिए सभी महत्वपूर्ण नैदानिक सेवाएं चालू रहेंगी।