Thursday, April 24, 2025

दिल्ली सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से कटा वृद्ध का पैर,वैष्णो देवी जाने के लिए परिवार के साथ निकला था वृद्ध

शामली। जनपद में परिवार के साथ वैष्णो देवी के निकला एक वृद्ध दिल्ली से वाया शामली होते हुए सहारनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसमें वृद्ध का पैर कट गया। हादसा होते देख मौके पर मौजूद परिजनों और लोगों में चीख पुकार मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने घायल वृद्ध को 108 एंबुलेंस से शहर के सरकारी अस्पताल में पहुचवाया। जहा चिकित्सकों ने वृद्ध की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।

मुज़फ्फरनगर में भाकियू नेता की कार से टकराई छात्रा, पुलिस ने कर लिया मुकदमा दर्ज, मचा हंगामा

 

[irp cats=”24”]

मामला सिटी रेलवे स्टेशन शामली का है। जहा शुक्रवार दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे दिल्ली से वाया शामली होते हुए सहारनपुर जाने वाली ट्रेन की पैसेंजर ट्रेन सिटी रेलवे स्टेशन शामली पर पहुंची और कुछ ही समय बाद जब ट्रेन चली तो चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते हुए एक वृद्ध ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसमें वृद्ध का एक पैर कट गया।जिसे देख वृद्ध के परिजनों व रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई।

 

मुज़फ्फरनगर में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा गिरफ्तार, अदालत ने जारी किये थे गिरफ्तारी वारंट

जहा सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल वृद्ध को तत्काल 108 एंबुलेंस से शहर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।जहा चिकित्सकों ने वृद्ध की गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।वही हादसे में घायल हुए व्यक्ति का नाम बिजेंद्र निवासी माजरा रोड शामली बताया गया है और वह अपनी पत्नी और अन्य परिजनों के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए निकला था। जहा सहारनपुर से उन्हें आगे का सफर तय करना था।लेकिन शामली स्टेशन पर ही यह हादसा हो गया। जिसके बाद अन्य परिजन रोते बिलखते अपने घर वापस लौट गए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय