Sunday, September 8, 2024

मुज़फ्फरनगर में सभासद के खिलाफ एकजुट हुए कर्मचारी, कामबंद हड़ताल की दी चेतावनी

मुजफ्फरनगर। स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन की एक आपातकालीन बैठक आज नगर पालिका परिषद के पालिका सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें पालिका के लगभग समस्त कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभा के प्रारम्भ होने पर बृजमोहन, अध्यक्ष स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा समस्त कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि राजीव कुमार शर्मा, सभासद वार्ड-23 द्वारा पालिका के कर्मचारियों द्वारा अवैध नियुक्ति एवं बिना डीपीपी अथवा योग्यता के आधार पर पदोन्नति अथवा वेतन प्राप्त किये जाने सम्बन्धी भ्रामक सूचना/तथ्यों के आधार पर शिकायत प्रस्तुत की जा रही हैं तथा अनावश्यक रूप से अधिकारियों पर कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने का दबाव बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राजीव कुमार शर्मा द्वारा की गई शिकायत भ्रामक एवं तथ्यहीन है, क्योंकि कर्मचारियों की डीपीसी अथवा पदौन्नति की समस्त प्रक्रिया अधिकारीगण द्वारा सम्पादित की जाती है, इसमें किसी भी स्तर पर कर्मचारी का कोई हस्तक्षेप नही होता है, परन्तु  राजीव शर्मा, सभासद द्वारा जानबूझकर कर्मचारियों को अपना निशाना बनाकर उनपर दबाव बनाते हुए गलत करार्य कराने हेतु अपना स्वार्थ सिद्ध करने का प्रयास किया जा रहा है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

बैठक में ओमवीर सिंह, प्रान्तीय उपाध्यक्ष स्वायत्त शासन कर्मचारी संठगन द्वारा कहा गया कि राजीव कुमार शर्मा, सभासद द्वारा लगभग 10  माह से लगातार मेरी व्यक्तिगत रूप से शिकायतें की जा रही हैं, जिसमें मेरे द्वारा समस्त जांच का सामना किया जा रहा है, परन्तु वर्तमान में  राजीव शर्मा, सभासद द्वारा अब पालिका के समस्त कर्मचारियों की भ्रामक एवं झूठी शिकायत करने को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

उन्होंने बताया  कि शासनादेश संख्या-1/2०24/63/सैंतालीस-का-1-2०24-13(1)/1997 कार्मिक अनुभाग-1, लखनऊ दिनांक 29 जनवरी, 2०24 में यह व्यवस्था दी गई है कि प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता से इस बारे में एक शपथ-पत्र उपलब्ध कराने तथा शिकायतों की पुष्टि हेतु समुचित साक्ष्य उपलब्ध कराने को कहा जाए और उनके प्राप्त होने के उपरांत ही आगे की कार्यवाही की जाए, जिसके क्रम में शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुरूप ही राजीव कुमार शर्मा, सभासद द्वारा शपथ-पत्र एवं साक्ष्य का उपलब्ध कराने के उपरांत ही जांच सम्बन्धी कोई प्रक्रिया अपनाई जाए।

विकास कुमार, महामंत्री द्वारा कहा गया कि कर्मचारियों का उत्पीडन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। मौ. सालिम, जिला अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि पूरा संगठन एक है तथा संगठन एक जुट होकर कर्मचारी हित के लिए हर लडाई लडने को हर समय तैयार है। तद्परांत पूरे सदन द्वारा आपसी विचार-विमर्श करते हुए निर्णय लिया गया कि सर्वप्रथम इस विषय में विस्तृत रूप से ज्ञापन तैयार करते हुए पूरे विषय की जानकारी उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाए तथा इस सम्बन्ध में एक निश्चित अवधि तक कोई कार्यवाही ना होने की स्थिति में संगठन द्वारा कलमबंद हडताल अथवा कामबंद हडताल जैसी आगामी रणनीति अपनाई जाए।

बैठक में सुनील वर्मा, पूर्व महामंत्री स्वायत्त शासन कर्मचारी संठगन शाखा मुजफ्फरनगर, प्रवीण कुमार, फिरोज खाँ, मैनपाल सिंह, गोपी वर्मा, मनोज बालियान, संदीप यादव, मोहन कुमार, नितिन कुमार,  विवेक बिडला, गगन महेन्द्रा, निपुण,  अशोक ढींगरा, कैलाश नारायण, अमित गोस्वामी, सतेन्द्र, मनीष कुमार, संजीव सिंघल, नदीम खाँ,  वसीम अहमद, इकबाल आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय