Wednesday, May 14, 2025

मेरठ में सीएनजी प्लांट पर ग्रामीणों का हंगामा, मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मेरठ। मेरठ के जीतपुर मार्ग स्थित सीएनजी प्लांट पर ग्रामीणों ने हंगामा किया। आरोप है कि प्लांट से निकलने वाली मैली को गांव के चारों ओर से आने वाले रास्ते पर डाल दिया जाता है, जिस कारण बारिश में यहां फिसलन हो जाती है। मैली से उठती बदबू व पनप रहे मच्छरों से ग्रामीण बीमारियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने प्लांट मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

 

 

 

प्रधान विजय पंवार के नेतृत्व में ग्रामीण सोमवार सुबह प्लांट पर एकत्रित हुए और प्लांट मालिक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। प्रधान ने बताया कि प्लांट सरकार के आदेश पर मानक के अनुसार स्थापित किया गया था, लेकिन मालिक मानकों का उल्लंघन कर रहे हैं। प्लांट से निकलने वाली मैली को रास्ते पर डाल दिया जाता है।

 

 

पूर्व प्रधान जयवीर ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से जिलाधिकारी, एसएसपी, एसडीएम, मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की जा चुकी है, परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई नहीं होने से प्लांट मालिक अपनी मर्जी चला रहा है। ग्रामीण प्रशांत ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों को आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय