नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-39 तथा थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में रहने वाले दो लोगों ने मानसिक तनाव के चलते अपने-अपने घरों पर पंखे से फंदा लगा लिया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या करने वालों में एक विवाहिता भी शामिल है।
रोहाना चीनी मिल ने किसान को भेजा 15 लाख का नोटिस, मांगेराम त्यागी ने दी आंदोलन की धमकी
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के छलेरा गांव में रहने वाली एक 25 वर्षीय महिला ने मानसिक तनाव के चलते आज सुबह को अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुमन पत्नी अनिल अग्रवाल उम्र 25 वर्ष छलेरा गांव में रहती थी। उन्होंने बताया कि आज सुबह को महिला ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उसके घर वालों ने अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे संभल सांसद, मुकदमों के खिलाफ लगाई याचिका,पहले सप्ताह में सुनवाई संभव
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मृतका के पति से पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि उसके मायके वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करेगी।
राकेश टिकैत बोले-सरकार जब तक हमारी बात नहीं मानेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा
इसके अलावा थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि अगस्त शाह पुत्र कपिल देव उम्र 43 वर्ष चोटपुर कॉलोनी में रहता था। उन्होंने बताया कि मानसिक तनाव के चलते उसने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।