नोएडा। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार आज गौतमबुद्ध नगर के दौरे पर हैं। दोपहर 2 बजे के बाद वह नोएडा के सेक्टर- 108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचेंगे।
मुज़फ्फरनगर में कबूतर के विवाद ने लिया हिंसक रूप, युवक पर उस्तरे से हमला
जानकारी के अनुसार यहां पर आयोजित कार्यक्रम में वह शिरकत करते हुए यहां बने नवनिर्मित पिंक बूथों, पुलिस चौकियों, वीडियो वॉल, बहुउद्देशीय भवन के लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे।
मुज़फ्फरनगर में लगातार हो रही है गौकशी, पुलिस ने तीन आरोपी किये गिरफ्तार, मुठभेड़ में किये लंगड़े
इस कार्यक्रम को लेकर नोएडा पुलिस ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सोमवार से ही नोएडा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए है। पुलिस महानिदेशक के नोएडा आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन-चौकस हो गया है।