गाजियाबाद। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने आरडीसी में एक आपात बैठक की। इस दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढ़ाने पर वह पुलिस अधिकारियों पर भड़क गए।
रोहाना चीनी मिल ने किसान को भेजा 15 लाख का नोटिस, मांगेराम त्यागी ने दी आंदोलन की धमकी
उन्होंने कहा कि कुछ स्वार्थी अधिकारी उनकी हत्या कराना चाहते हैं। सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढ़ाने पर उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में धर्म संसद का आयोजन करने की बात कही। साथ ही महाकुंभ के समापन के बाद मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन की बात कही। बैठक में उस निर्णय पर चिंता जताई, जिसमें पुलिस ने महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को सुरक्षा देने की आवश्यकता को नकार दिया है।
शांति से मनाये नया साल, हुड़दंग किया तो चलेगा डंडा, यूपी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
पुलिस ने एक पत्र के माध्यम से महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को बताया कि उनको वाई श्रेणी की सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है। बैठक में यति अभयानंद, हिंदूवादी विचारक विनोद सर्वोदय, शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आहूजा, अनिल यादव, अक्षय त्यागी, मुकेश त्यागी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे संभल सांसद, मुकदमों के खिलाफ लगाई याचिका,पहले सप्ताह में सुनवाई संभव
यति ने कहा कि भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान सहित पूरी दुनिया में महामंडलेश्वर के सर तन से जुदा करने के फतवे जारी किए जा चुके हैं। नवरात्र में उनकी हत्या के लिए शिवशक्ति धाम डासना पर हमला किया जा चुका है। ऐसे में पुलिस के इस आकलन से हिन्दू संगठनों में आक्रोश है।