मेरठ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री दिनेश खटीक के नजदीकी रिश्तेदार प्रवीण कुमार द्वारा सरकारी अफसर होने के बाद भी खुलेआम राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लिए जाने की शिकायतों की जाँच की मांग की है।
उन्होंने कहा कि उन्हें कल 12 मार्च के हस्तिनापुर, मेरठ के भारतीय जनता पार्टी के कुछ राजनीतिक कार्यक्रमों के फोटो और वीडियो प्राप्त हुए, जिसमे अन्य लोगों के अलावा प्रवीण कुमार की भी सहभागिता दिखी।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार प्रवीण कुमार आगरा में बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। एक सरकारी अफसर पर सरकारी काम छोड़कर खुलेआम राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लिए जाने के आरोप गंभीर हैं। अतः उन्होंने इसकी तत्काल जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।