Sunday, December 22, 2024

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 204 पर समेटा

कोलकाता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 205 रन का टारेगट दिया है। बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। जबकि, पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी और वसीम जूनियर ने 3-3 विकेट लिए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश 45.1 ओवर में 204 रन पर ऑलआउट हो गई।

मैच में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और तंजिद हसन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। पावरप्ले में बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट खोकर केवल 37 रन था। हालांकि, एक छोड़ पर लिट्टन दास ने पारी को संभाला लेकिन उनकी टीम लगातार विकेट गंवा रही थी।

लिट्‌टन दास ने 64 बॉल पर 45 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद महमूदुल्लाह रियाद (56 रन) और कप्तान शाकिब अल हसन (43 रन) ने मोर्चा संभाला। मगर पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे ये दोनों बल्लेबाज भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और बांग्लादेश की टीम 204 रन पर सिमट गई।

पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और वसीम जूनियर ने 3-3 विकेट लिए। हारिस रऊफ को 2 विकेट मिले। इफ्तिखार अहमद और उसामा मीर को 1-1 विकेट मिला।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय