मेरठ। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 34,700 करोड़ की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से किया। इसी कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ते हुए जनपद मेरठ की 35.15 करोड़ रुपए की लागत वाले कुल आठ मार्गो का लोकार्पण किया।
इसमें मुख्य रूप से संसदीय क्षेत्र की किठौर विधानसभा के ग्राम मुरलीपुर से समयपुर होते हुए नंगलामल, ग्राम मसूरी से कुनकुरा होते हुए तोहफापुर, ग्राम कैलीरामपुर से जीएमबीएस रोड (अपर गंगा कैनाल पटरी) तथा हापुड़ में बुलंदशहर रोड़ से ग्राम चितौली-भटियाना होते हुए सपनावत तक के 23.46 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम के दौरान सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विधायक भी मौजूद रहे।